SS Rajamauli MAHABHARAT movie release date, Budget, cast and update: हिंदुस्तान के इसिहास की सबसे धमाकेदार फिल्म !

सस राजामौली इस देश के जाने मने डायरेक्टर में आते है बहुबली मूवी कि सफलता ने उन्हें सरे विशव में पहचान दिलाई है , जिसने बॉक्स ऑफिस में रिकॉर्ड तोड़ कमाई की, जिसके कारन टॉलीवूड का नाम हॉलीवुड में भी प्रसिद्ध हो गया| ऐसा मन जाता है की राजामौली का ड्रीम प्रोजेक्ट सिर्फ बाहुबली ही नहीं बल्कि महाभारत है, जिसको बनने के लिए अब राजा मौलि ने कमर कास ली है, माना जा रहा है की यह मूवी बोलीवूड के इतिहास के सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी, यह मूवी टोटल 10 पार्ट में बनने जा यही है जिसके लिए राजामौली की प्रोडक्शन टीम ने कई वर्कशॉप में काम चल रहा है, इस पोस्ट में आप mahabart ss rajamaulie release date,और उसके budget और cast के बारे में जानेगे |

Movie budget

किसी भी बड़ी मूवी की सफलता में उसका budget एक बड़ी भूमिका निभाता है, और जैसा की आप जानते है राजामौली अपने मूवीज का budget भी बहुत बड़ा रखते है| जैसा की मन जा रहा है यह मूवी 10 पार्ट में बनने वाली है इसलिए इस मूवी का अनुमानित बजट 1500 से 3000 करोडे तक हो सकता है, और अगर ऐसा होता है तो यहाँ मूवी भारतीय फिल्म जगत के इसिहास की सबसे महँगी मूवी प्रोजेक्ट्स में से एक होगी|

राजामौली एक बहुत गंभीर और फोकस डायरेक्टर है वो जब भी कोई प्रोजेक्ट हाथ में लेते है तो उसमे अपनी पूरी मेहनत और पूरा फोकस लगा देते है, और उनकी मूवीज के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को देखकर कई सरे प्रोडक्शन हाउस उनके साथ काम करने को पहले से ही तैयार है,लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट में साउथ के सुपर स्टार महेश महेश बाबू उनका साथ दे सकते है|

Movie cast

किसी भी फिल्म में जान डालते है उसके कलाकार, इसलिए इस महाभारत प्रोजेक्ट के लिए कई सरे एक्टर्स को चुना गया है, जिसमे बॉलीवुड और टॉलीवूड के कुछ कलाकार है जिनके साथ राजामौली ने पहले भी काम किया हुआ है, लेकिन अभी कुछ भी पूरी तरह से फाइनल नहीं हुआ है जैसा की आप जानते है सरे कलाकारो की डेट मिलना भी इतना आसान नहीं होता है, लेकिन फिर भी सूत्रों से ये पता चला है की राजा मौली पहली पसद इस प्रकार है.

अर्जुंन

अगर अपने राजा मौली की RRR मूवी देखि है तो अपने उस मूवी में राम चरण को तीर धनुष के साथ लड़ता दिखाया गया था, जिसे देखकर दर्शको ने उन्हें बहुत पसंद किया था, और ऐसा मन जा रहा है की राम चरण और राजामौली की आपस में tuning बहुत अच्छी है रामचरण अर्जुन के रोल में एसएस राजामौली की पहली पसंद है और दोनों ने मिलकर कई सारी मूवीज भी की है जो की दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय रही है

दुर्योधन

बुरे इरादे, गुस्सा, घमंड और अहनकार ये सरे अवगुन हमें दुर्योधन में देखने को मिलते है, जो भल्लालदेव में भी पाए जाते है जिसका किरदार राणा दुगबती ने काफी अच्छे तरीके से बाहुबली में निभाया था,और एक तरफ से देखा जाये तो जिस प्रकार कद कड़ी राणा दुगबती की है वैसा ही कोई इन्शान दुर्योधन के चरित्र को निभा सकता है, इसलिए सूत्रों का मन है की राणा दुगबती से इस चरित्र के लिए बात की जा रही है अब देखते है की काया राणा दुगबती फिर से एक नेगेटिव किरदार को निभाना चाहेंगे या फिर हमें कोई हुए इस रोले के लिए चुना जाता है

भीम

लम्बे चौड़े कद काठी का कोई इन्शान ही भीम के चरित्र में जान डाल सकता है, वैसे तो सिर्फ एक अच्छी बॉडी का होना ही महाबली भीम की निशानी नहीं इसके साथ साथ हमें ये भी देखना पड़ेगा की कौन भीम के गुस्से को परदे पर जिवंत कर सकता है , ऐसे चलेगिंग रोले को प्रभाष ने पहले है बहुबली में कर के सबके दिलो में अपनी एक जगह बना ली थी साथ ही साथ उसका शरीर भी उन्हें भीम के रोले के लिए पहली चॉइस बनता है,

युधिष्ठिर

ऐसे कयास लगाए जा रहे है की अर्जुन रामपाल को हम युधिष्ठिर के रूप में राजामौली की महाभारत में देख सकते है, अर्जुन रामपाल का शांत और सौम्य चेहर युधिठिर के शांत स्वभाव को दर्शाता है, वैसे तो अर्जुन रामपाल बहुत दिनों से किसी नयी बॉलीवुड की मूवी में नहीं दिखाई दिए है उनकी हल फिलहाल में मूवी क्रैकक आयी थी जिसमे उन्होंने काफी एक्शन सिन दिए थे|

कृष्ण

श्री कृष्णा का किरदार इस महाभारत में काफी चैलेंजिंग होगा क्योंकि इससे पहले जितने भी धार्मिक सीरियल बने थे उसमे जिन्होंने भी श्री कृष्ण का रोल निभाया था उन्होंने इसके किरदार को काफी अहमियत दी और अब उन सभी किरदारों से अलग किसी नए एक्टर को उनके रूप में देखने से लोगो की उम्मीद काफी बढ़ जाती है इसलिए महेश बाबू इस रोल के लिए बिलकुल फिट होंगे क्योंकि उनकी एक्टिंग स्किल काफी अछि है और उन्होंने पहले भी काफी सरे challenging रोल निभाए है|

भीष्मपिताम्हा

अगर पिछली महाभारत में किसी ने अपने अभिनय के दम पे एक अमित छाप छोड़ी थी तो वो मुकेश कपूर थे जिन्होंने भीष्मपिताम्हा का किरदार इतनी बखूभी निभाया था की आज भी जब भीष्मपिताम्हा का जीकर होता है तो उनका ही चेहर सबकी आँखों के सामने आ जाता है, इसलिए इस चल्लेंजिंग रोले के साथ न्याय अगर कोई कर सकता है तो वह है अमिताभ बचन जी इसलिए ऐसा मन जा रहा है की इस नयी महाभारत में अगर कोई भीष्मपिताम्हा का रोले कर सकता है तो वह अमित जी है में अमित जी की मूवी कल्कि रिलीज़ हुयी है

कर्ण

दानवीर कर्ण के लिए राजामौली की पहली पसंद ऋतिक रोशन है क्योंकि उनके चहरे में एक अलग ही तेज़ है जैसे की होगा की कर्ण जिनके पिता सूर्य है, तो यह सूर्य का तेज हमें रितिक में चहरे में भी देखने को मिलता है, वैसे तो ऋतिक ने पहले भी कई सरे अनोखे किरदार निभाए है जिसमे सबने उनकी एक्टिंग की प्रसंसा की है, आज कल वो ब्रेक में चल रहे है वैसे भी वो अभी कृष 3 के लिए काम में लगे हुए है|

द्रौपदी

वैसे तो बॉलीवुड और टॉलीवूड में कई सरे एक्ट्रेस है लेकिन ऐसे एक्ट्रेस बहुत काम ही द्रौपदी के अहम् किरदार के साथ न्याय कर पाए क्योंकि की कही ना कही जितना महतवपूर्ण किरदार पांडवो का है उतना ही इम्पोर्टेन्ट रोले द्रौपदी का है इसलिए दीपिका पादुकोण इस रोले के फिट पायी गयी है क्योंकि उनोहने ने पिछली कई ऐतिहासिक फिल्मो में प्रमुख भूमिका निभाई है, और उनका परम्परिक लुक पदमावत फिल्म में काफी पसंद भी किया गया था

Movie Release date

जैसा की आपको मालूम है ये बॉलीवुड के इतहास सबसे महंगी मूवी है जिसे पूरा करने के लिए इसे 10 भाग में बनाया जायेगा इसलिए ऐसा माना जा रहा है की इसका पहला भाग नवम्बर 2027 तक रिलीज़ हो सकता है, और इसके बाद 3 या 6 महीने के अंतराल में इसके बाद के भागो को रिलीज़ किया जायेगा चुकी यह एक मल्टी स्टार मूवीज है इसलिए इसमें काम करने वाले कलकारों की डेट पहले से ही फाइनल की जा रही है, ताकि जब एक बार यह मूवी प्रोडक्शन में आ जाये तो फिर उसके बाद डेट्स की प्रॉब्लम न हो,

Leave a Comment