रियलमी ने अपना GT 6 स्मार्टफोन इंडिया में लॉन्च कर दिया है,जीस में की क्वालकॉम स्नैपड्रेगन का थर्ड जनरेशन चिप लगा हुआ है जिससे कि आप की इमेज को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की टेक्नोलॉजी से और बेहतर बनाया जा रहा है साथ ही साथ चीन ने इस स्मार्टफोन ब्रांड की बड एयर 6 प्रो वॉयरलैस एयर बड को भी लॉन्च किया है
रियलमी GT 6 का कीमत और प्रकार
- 16GB RAM 512 GB स्टोरेज जो कि आपको मिलेगा 44999
- 12GB RAM 256 GB स्टोरेज जो कि आपको मिलेगा 42999
- 8GB RAM 526 स्टोरेज जो कि आपको मिलेगा 40999
Realme GT 6 की उपलब्धता
यह फोन आपको 25 जून से मार्केट में देखने को मिलेगा लेकिन अगर आप इसे फ्री ऑर्डर करना चाहते हैं तो 24 तारीख से आप इसे इसकी ऑफिशल वेबसाइट और ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे कि फ्लिपकार्ट में इसकी बुकिंग स्टार्ट कर सकते हैं
ऑफर्स
अगर आपके पास ICIC , HDFC और SBI के क्रेडिट कार्ड से तो आपको उसमें ₹4000 का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है, रियलमी साथ ही साथ इसमें ₹1000 का एक्सचेंज वैल्यू ट्रेड दे रहा है जिसमें अगर आप अपने किसी पुराने फोन को एक्सचेंज करोगे तो आपको ₹1000 की छूट मिल सकती है aaयह फोन आप एक साल की EMI में भी ले सकते हैं
डिस्काउंट ऑफर्स सिर्फ ऑनलाइन परचेस पर अवेलेबल है अगर आप इसे किसी शॉप में या किसी माल से खरीदते हैं तो आपको क्रेडिट कार्ड का ऑफर नहीं मिल सकता अगर है , 6 महीने के अंदर किसी प्रकार का स्क्रीन डैमेज या फिर वह टूट जाता है उसे आपको डैमेज प्रोटक्शन भी मिलता है.
Realme GT 6 फीचर्स
इस स्मार्टफोन में AI पावर टूल का इस्तेमाल आप कैमरा मीडिया एडिटिंग और अपने प्रोडक्टिविटी को बढ़ाने के लिए कर सकते हैं इस AI फीचर से आप लो लाइट में भी काफी अच्छी वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है ,लो लाइट में वीडियो रिकॉर्डिंग कैपेबिलिटी को बढ़ाता है स्मार्ट रिमूवल फीचर आपको अगर आपके फोटो में कोई अनवांटेड चीज है या फिर बहुत सारे लोग हैं तो आप उन्हें इस फीचर्स के उसे से अपने फोटो से निकाल सकते हैं और जो खाली जगह बनेगी उसे वह AI की मदद से फिल अप कर दिया जाएगा, साथ ही साथ इसमें एक AI स्मार्ट लूप फीचर दिया गया है जिसके चलते आप अपने मीडिया और फोटोस को जल्दी से जल्द किसी भी थर्ड पार्टी ऐप से शेयर कर सकते हैं
Realme GT 6 स्पेसिफिकेशन
Display: 6.78-inch AMOLED, FHD+, 120Hz refresh rate, 6000nits peak brightness, HDR10+, Dolby Vision
Processor: Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3
RAM: 16GB / 12GB/ 8GB (LPDDR5x)
Storage: 512GB / 256GB (UFS 4.0)
Rear Camera: 50MP Primary (Sony LYT-808) (OIS) + 50MP ultra-wide (Sony IMX355) + 50MP telephoto camera with 2x zoom (Samsung JN5)
Front camera: 32MP
Battery: 5500mAh
Charging: 120W SUPERVOOC wiredOS: Android 14 based realmeUI 5.0