आखिरकार बिगबॉस ओट-3 की शुरुवात हो चुकी है जिसका फैंस दिल थम कर इसका इंतज़ार कर रहे थे, की आखिर कब ये शुरू शुरू होगा. इस बार भी बिग बॉस में 16 कंटेस्टेंट एंट्री कर चुके हैं
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि पहले Big Boss OTT 3 को सलमान खान होस्ट करने वाले थे लेकिन लास्ट मोमेंट पर अनिल कपूर ने इसमें एंट्री कर सबको सरप्राइज कर दिया बिग बॉस ओट 3 की शुरुआत शुक्रवार 21 जून को रात को हो चुकी है और हमें सभी 16 कंटेस्टेंट्स के बारे में पता चल चुका है
यह सारे कंटेस्टेंट बिग बॉस में अपनी एंट्री कर चुके हैं और अपने फैंस फॉलोइंग के दम पर यह बिग बॉस को जीतने की कोशिश करेंगे अगर आप नहीं जानते की कौन-कौन इसमें हिस्सा लेने वाले हैं तो आज हम आपको बताते हैं कि यह 16 कंटेस्टेंट कौन है कहां से आए हैं और वह क्या काम करते हैं
अगर आप भी बिग बॉस ओट 3 देखना चाहते हैं तो आप इसे जिओ सिनेमा प्राइम में देख सकते हैं जो कि रोज रात 9:00 बजे प्रीमियर होता है इसके लिए आपको और हां इसके लिए आपके पास जिओ सिनेमा का प्रीमियम वर्जन होना प्रीमियम सब्सक्रिप्शन होना जरूरी है उसके बगैर आप इसे नहीं देख सकते है |
चंद्रिका दीक्षित
चंद्रिका दीक्षित को वडा पाव गर्ल के नाम से जाना जाता है जो कि दिल्ली में वडा पाव का स्टाल लगते हैं कुछ दिन पहले यह फूड ब्लॉगर्स के वीडियो से वायरल हुई थी और बहुत सारी कंट्रोवर्सी के बीच बहुत जल्दी इन्होंने फेम को हासिल कर लिया था चंद्रिका दीक्षित जरूर इस बार बिग बॉस में अपने जलवे दिखाई दिखाती नजर आएंगे आएगी आपको यह भी बता देगी यह बिग बॉस ओट 3 की सबसे पहली कन्फर्म कंटेस्टेंट थी |
रणवीर शैरी
रणवीर शैरी जैसे कि आप सभी जानते हैं रणवीर शैरी एक सक्सेसफुल वर्सटाइल एक्टर है जिन्होंने कई सारी ब्लॉकबस्टर मूवीज में कई अहम रोल किया जिसमें से कुछ है- खोसला का घोंसला, भेजा फ्राई, ट्रैफिक सिग्नल, प्यार की साइड इफेक्ट, सोनचारिया, लक्ष्य, अंग्रेजी मीडियम, एक था टाइगर और टाइगर जिंदा है| रणवीर शैरी कोंकण शर्मा से 2010 में शादी की थी और उन दोनों का एक बेटा भी हुआ जिसका नाम हारून है अनफॉर्चूनेटली इन दोनों ने 2015 में अलग होने का सोच लिया और 2021 आते-आते उन्होंने डाइवोर्स ले लिया और अलग हो गए | लेकिन साथ ये दोनों अपने बेटे को बहुत प्यार करते हैं और वह साथ में रहकर उसकी पेरेंटिंग कर रहे हैंरणवीर ने बिग बॉस में यह भी बताया है कि उसे अभी काम मिलने में बहुत दिक्कत हो रही है और वह काम की तलाश लगातार कर रहे है |
सना मकबूल खान
इन्होने ने अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत रियलिटी शो Teen diva में 2019 में की थी साथ-साथ वह कई सारे टीवी सीरियल जैसे कितनी मोहब्बत है, इस प्यार को क्या नाम दूं, अर्जुन में लीड एक्ट्रेस के रूप में देखी गई है उन्होंने मिस इंडिया 2012 में हिस्सा भी लिया था | हाल फिलहाल वह खतरों के खिलाड़ी के 11 सीजन में भी दिखाई दी थी अभी रिसेंटली उन्होंने अपना नाम सना खान से चेंज करके सना मकबूल खान कर लिया है|
साइन केतन राव
इनका जन्म महाराष्ट्र के लोनावला में हुआ है इन्होंने टीवी सीरियल के कई सारे सीरीज में काम किया है जिसमें है मेहंदी है रचने वाली, चासनी, इमली और कई वेब सीरीज में भी काम किया है इन्हें आप म्यूजिक वीडियो में भी डांस करते हुए देख सकते हैं इन्होंने कुछ ही समय में बहुत अच्छा फेन फॉलोइंग बना लिया है और यह बिग बॉस में सबको कड़ी चुनौती दे सकते हैं|
लवकेश कटारिया
लव कटारिया जिनका जन्म 28 सितंबर 1998 में गुरुग्राम हरियाणा में हुआ है यह जाने-माने youtuber है और उनकी सोशल मीडिया में भी काफी अच्छी पकड़ है यह अपने इंटरएक्टिव वीडियो और कंटेंट के चलते सोशल मीडिया में हमेशा छाए रहते हैं लव के क्लोज फ्रेंड एल्विस यादव ने Big Boss OTT-2 को जीता था एल्विस यादव की जीत में लव कटारिया की एक बहुत महत्वपूर्ण भूमिका रही थी अब देखना है कि लव कटारिया इस बार बिग बॉस ओट 3 में कैसे परफॉर्म कर पाते है |
पौलोमी दास
पौलोमी दास कोलकाता से आती है इन्होंने 2016 में India’s next top model से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाना स्टार्ट किया था इसके बाद इन्हें सुहानी सी एक लड़की, दिल ही तो है, कार्तिक पूर्णिमा इसके साथ ही कई वेब सीरीज में भी काम किया है इनके डार्क कलर और सुंदरता के चलते इन्हें बिग बॉस ओट 3 में ऐड किया है ताकि बिग बॉस में ग्लैमर भी बना रहा है
नीरज गोयत
पेशे से एक बॉक्सर है जिन्होंने कई सारे कंट्रोवर्शियल रियलिटी शोज में भी काम किया हुआ है नीरज हरियाणा से आते हैं और इन्होंने बॉक्सिंग वर्ल्ड में अपना नाम बनाया है साथ ही साथ इन्हें आप कई सारे मूवीस एंड म्यूजिक वीडियो में भी देख सकते हैं आप यह एक सोशल मीडिया आइकॉन है जिन्होंने बहुत ही कम समय में अपनी फैन फॉलोइंग को काफी ज्यादा इंक्रीज कर लिया है बहुत सारे लोग इस बात से बहुत आश्चर्यचकित थे कि नीरज बिग बॉस में एंट्री कर रहे हैं लेकिन इन्होंने बताया कि बिग बॉस में जाने का इनका मकसद है ताकि लोग इनके सिर्फ एक बॉक्सर के अलावा भी जो एक अलग चेहरा है एक अलग साइड है उसे रूबरू हो सके|
सना सुल्तान
सना सुल्तान एक मुस्लिम फैमिली से बिलॉन्ग करते हैं जिनका जन्म महाराष्ट्र में हुआ है मुंबई में रहने के साथ ही इन्होंने अपने करियर की शुरुआत टिकटोक में कंटेंट बनाने से की थी जिसके चलती इन्हें काफी कम समय में बहुत ज्यादा प्रसिद्धि हासिल कर लिया था इसके बाद इन्होंने कई सारे म्यूजिक वीडियो में भी अपने डांस स्किल्स को दिखाया इनकी उर्दू बोलने की खासियत इन्हें बिग बॉस में बाकी कंटेस्टेंट से अलग करती है यह बिग बॉस में एक बड़ी चुनौती बनकर लोगों के सामने आ सकती है|
शिवानी कुमारी
शिवानी कुमारी यह अररिया गाँव उत्तर प्रदेश से आते हैं जिनका जिला अररिया पड़ता है सोशल मीडिया में यह काफी फेमस है इन्होंने इंस्टाग्राम पर 4 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं साथ ही साथ यूट्यूब में भी इन्होंने कि उनकी अच्छी खासी पकड़ है यह ठेठ देसी स्टाइल में अपने वीडियो पोस्ट करते हैं जिसमें वह डेली ब्लॉक बनती है जो कि उनकी फैमिली मां और उनकी बहनों के इर्द-गिर्द रहता है लोग इन्हें एक सोशल मीडिया आइकॉन मानते हैं इसी के चलते इनका बिल्कुल ठेठ देशी अंदाज हमें बिग बॉस ओट 3 में देखने को मिल सकता है |
विशाल पांडे
विशाल पांडे मुंबई से आते हैं जो कि सोशल मीडिया में लिप्स सिंकिंग वीडियो बनाते हैं यह अपनी फ्रेंड समीक्षा और बबीना के साथ वीडियो क्रिएट करते हैं जिन्हें तीन तिगड़ा के नामसे जाना जाता है| इनकी सोशल मीडिया में 9 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं इसलिए यह बिग बॉस के बाकी कंटेस्टेंट के लिए एक बड़ी चुनौती बन के सामने आ सकते हैं इन्होंने कई सारे म्यूजिक वीडियो में भी देखा गया है इसलिए यह एक यूथ आइकॉन के जैसे बिग बॉस में इंडिया के युवा का प्रतिनिधित्व करते नजर आएंगे|
दीपक चौरसिया
यह एक जाने माने जर्नलिस्ट है जो जिन्हें अपने कई सारे न्यूज़ चैनल में एंकरिंग करते हुए देखा होगा वैसे तो यह राइट विंग जर्नलिस्ट है और बीच-बीच में अपने प्रसेंस दिखाते रहते हैं इनको लेकर पिछले साल बहुत सारी कंट्रोवर्सी हुई थी साथ ही साथ अभी वह किसी भी मीडिया हाउस से जुड़े हुए नहीं है इसलिए Big boss OTT-3 में इन्हें अपने घर में इनवाइट किया है आप देखते हैं कि यह वहां जाकर क्या रंग दिखते हैं |
मनीषा खटवानी
इन्होने अपने करियर की शुरुआत मुंबई में की थी जिसमें उन्होंने कई सारे शोज में अपने प्रसेंस दिखाई थी जस्ट मोहब्बत,वैदेही, अपने पराए और तराना अभी वह एक टैरो कार्ड रीडर के रूप में जाने जाते हैं अब देखना यह है कि क्या यह अपना भविष्य टैरो कार्ड के जरिए जान पाते हैं? क्या यह बिग बॉस में कैसे और कितने दिन तक टिक पति है |
अरमान मलिक पायल मलिक कृतिका मालिक
अरमान मालिक जो की यूट्यूब एंड इंस्टेगराम में कंटेंट बनते है वो अपनी दोनो वाइफ पायल मालिक और कृतिका मालिक के साथ इस बार बिग बॉस में दिखाई देंगे इनके भी सोशल मिडिया में अच्छी खासी फॉलोइंग है, ऐसा बिग बॉस के इतिहास में पहली बार ऐसा होगा जिसमे एक फैमिली के तीन मेंबर को एक साथ बिग बॉस में आने का मौका मिला है।
अनिल कपूर
इस बार आप बिग बॉस को अनिल कपूर होस्ट करने वाले है, अखरी मौके में अनिल कपूर के आने से सभी आश्चर्य चकित हो गए थे, हल्की अनिल कपूर ने बहुत सारे वेबसरी में काम किया हुआ है लेकिन ऐसा पहली बार होगा जब अनिल कपूर किसी शो के होस्ट बन के आ रहे है, देखते है वो बिग बॉस के शो में कैसे कांस्टेस्टेंट को मैनेज करते है, क्या वो मिस्टर कुल बनेंगे या फिर सबकी क्लास लगायेंगे।